news-details

डबल केज्व्हिल ट्रेक्टर चलाने पर हुई कार्रवाई.

जिले में कलेक्टर के आदेश के बावजूद किसानों द्वारा सड़कों पर डबल केज्व्हिल लगाकर ट्रेक्टर को चलाने का काम बंद नहीं हो रहा है. सड़कों पर डबल केज्व्हिल लगाकर ट्रेक्टर चलाने से आये दिन सड़कों में गड्डे देखने को मिल रहे है. गाँव के अंदर कार्रवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद है.

आज जब बसना ब्लाक अंतर्गत गौठान और चरगाह के निर्माण स्थिती का जायजा लेने नायब तहसीलदार के.के चंद्राकर और जनपद सीईओ आर के वर्मा दौरे पर थे तब ग्राम बरडीह से मोहका रोड पर डबल केज्व्हिल ट्रेक्टर को देखकर रोका गया और पुछताछ की गई.    

जिस पता चला कि ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 E 8826 राधेश्याम अग्रवाल पिता पन्ना लाल अग्रवाल निवासी ग्राम सिघनपुर के नाम पर पंजीकृत है. यह ट्रेक्टर लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पूरी कर चूका था और मोहका की ओर जा रहा था. जिस पर ट्रेक्टर को जप्त कर बसना थाना को सुपुर्द करने की कार्रवाही की गई.  




अन्य सम्बंधित खबरें