news-details

सुरंगी नदी में दोस्तो को बचाने के लिए लापता हुए छात्र का मिला शव.

9 अगस्त को लगभग 10 बजे 5 दोस्त नदी में नहाए गए थे जहाँ अपने दोस्त को बचाते हुए 11वीं कक्षा का छात्र अमन प्रधान भंवर में फँस कर लापता हो गया था. पुल में हादसा होने के बाद लगातार पुलिस और ग्रामीणों द्वारा पहले दिन सर्चिंग अभियान चलाया गया था.

अब 11वीं के छात्र अमन प्रधान के शव के मिलने की खबर आई है इस बात की पुष्टि सरायपाली थाना प्रभारी ने की है, तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पुराने पुल में ही शव करीब चार बजे फँसा हुआ मिला. घटना के बाद आस-पास के गाँव मे शोक की लहर देखने को मिल रही है. सभी अमन के परिवार वालो को सहानुभति प्रकट करते दिखाई दे रहा है.

ज्ञात हो कि सुरंगी नाला में नहाने के दौरान दोस्तो को डूबने से बचाने के लिए अमन प्रधान एनीकेट से में कूद गया था. मृतक अमन प्रधान ने जान को हथेली में रखकर दोस्ती का फर्ज अदा किया और अपने जीवन की परवाह किए बिना ही दोस्तो की जान बचाकर एक मिसाल बना.





अन्य सम्बंधित खबरें