news-details

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2019-20 के लिए तिथि निर्धारित

महासमुंद, 16 अगस्त 2019/ भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट सहसाधन का लाभ देने के लिए भारत सरकार द्वारा छह अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौध्द, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाईके समुदाय के छात्रों को अवसर प्रदान करता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग राज्य सरकार द्वारा इन योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु समय निर्धारित की गई है। इस संबंध में उन्होंने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल के प्राचार्यो, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को इस संबंध पत्र प्रेषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनमें छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति पहली बार आवेदक तथा नवीनीकरण छात्रवृत्ति वह आवेदक जिसमें 2018-19 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की है उनके लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि जारी की है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2019-20 के मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति के लिए 15 अक्टूबर 2019 तक तथा मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति एवं मेरिट-सह-साधन आधारित छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर 2019 है। उन्होंने इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट http://www.minorityaffairs.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है। समाधान हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1800112001 में सवेरे 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें