news-details

शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमाणीकरण तथा पुर्नपंजीकरण के लिए नवीन निर्देश जारी, संस्थाएं आदिवासी विकास विभाग के वेबसाईट में कर सकते है अवलोकन

महासमुंद, 16 अगस्त 2019/भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कममीन्स छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे शैक्षणिक संस्थाएं वैध कोड नहीं है, उनका पंजीकरण निष्क्रिय करते हुए तथा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी को भी निष्क्रिय करते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के लिए प्रमाणिकरण तथा पुर्नपंजीकरण के लिए निर्देश दिए गए है। जिसकी विस्तृत जानकारी http://www.tribal.cg.gov.in/ पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग महासमुंद के पास उपलब्ध है। अतः जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों को उपरोक्तानुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें