news-details

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश.

27 जुलाई 2019 को पिथौरा के श्याम सुन्दर एरन आत्महत्या मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जबकि सुसाईट नोट के अधार पर पिथौरा थाने में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. महीने भर बीत जाने के बाद भी मामले में आरोपी बताये जा रहे नितेश सिघानिया व सुशील अग्रवाल फ़रार बताये जा रहें है. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर जिले के नए कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने दिशा निर्देश जारी कर दियें है.  

इसके पहले मृतक की पत्नी ने इस मामले को लेकर पिथौरा पुलिस को दो पन्ने का आवेदन सौंप चुकी है. बता दें कि श्याम सुन्दर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी जहां से पिथौरा पुलिस ने मौके से सुसाइट नोट बरामद किया है. अपने सुसाइड नोट में लेनदेन के मामले को लेकर मृतक श्याम सुन्दर एरन  ने शारदा कंस्ट्रक्शन के नितेश सिघानिया और  किशन एंड कंपनी के सुशील अग्रवाल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्र भी किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें