news-details

द. अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को झटका, इशांत शर्मा चोटिल

नई दिल्ली : टीम इंडिया का 2018 के सबसे अहम दक्षिण अफ्रीका दौरा बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. 5 जनवरी से टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच केपटाउन में शुरू होने वाला है. लेकिन इस अहम दौरे से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका में अगर टीम को जीतना है तो ये सभी जानते हैं कि वहां पर तेज गेंदबाजी का फिट होना सबसे जरूरी है. अफ्रीका में तेज गेंदबाज ही जीत की नींव रखेंगे.

अब खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के टखने में चोट लग गई है. वह इस समय रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्हें ये चोट लगी है. अगर चोट सही समय पर ठीक नहीं हुई तो टीम को एक प्रमुख तेज गेंदबाज का साथ नहीं मिलेगा. अभी ईशांत शर्मा दिल्ली की रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. लेकिन टखने की चोट के कारण 17 दिसंबर से पुणे में बंगाल के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अब वह नहीं खेल सकेंगे.

ईशांत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान टखने में चोट लगी थी. नियमित टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा बंगाल के लिए खेलेंगे. दिल्ली टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, ‘ ईशांत के टखने में चोट लगी है और वह नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह गंभीर हो जाए. दिल्ली की टीम ईशांत के बिना पुणे पहुंच गई है.’ बीसीसीआई ने नियमित टेस्ट क्रिकेटरों को अपने अपने राज्य के लिए रणजी मैच खेलने की अनुमति दे दी है. ईशांत की गैर मौजूदगी में रिषभ पंत दिल्ली टीम की अगुवाई करेंगे.

ईशांत शर्मा ने अभी तक ने 79 टेस्ट मैच में 67.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 226 विकेट झटके हैं. वह लंबे समय से टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं. लेकिन उनकी चोट टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है. वह बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखा सकते हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 28.45 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये है.





अन्य सम्बंधित खबरें