news-details

बेस्ट कंप्यूटर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

बसना। बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह, वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन सरायपाली अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेस्ट कंप्यूटर के संस्थापक बसंत अग्रवाल, डायरेक्टर नितनेश प्रधान, सराईपाली एम.डी.नीलाम्बर डड़सेना, बसना एम.डी.रूपानंद साहू, हीरालाल चौहान, ओमप्रकाश प्रधान,तौषिक जांगड़े,अजित भोई, किर्तन दास,रसूल मोहम्मद,एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष देशराज दास उपस्थित थे।


सर्वप्रथम कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुई। वही छात्रा भवानी साहू ने गुरुवंदना के साथ शुभारंभ किया। जिसके पश्चात हेमसागर पटेल एवं द्वारा स्वागत गीत के साथ शिक्षकों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बसंत अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2011 में   बेस्ट कंप्यूटर की शुरुवात हुआ। तकनीक शिक्षा को सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाने में सतत प्रयास रहा। पिछले नौ वर्षों में लगभग 4000 छात्र-छात्राओं तक तकनीक शिक्षा से आवगत कराया गया। डीसीए-पीजीडीसीए के परीक्षा परिणाम में बेस्ट कंप्यूटर के छात्रों ने हमेशा अव्वल रहा। वही तकनीक शिक्षा और कौशल विकास के द्वारा प्रधानमंत्री के आदेशानुसार बेस्ट कंप्यूटर के अथक प्रयास से 680 छात्र-छात्राओं को तकनीकी कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान किये।


उक्त कार्यक्रम में भूतपूर्व छात्र छात्राओं को सम्मान अवार्ड और शिक्षकों का छात्राओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस खुशनुमा पल को यादगार बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर हमारे नए सेंटर डीडीयू जी के वाई के स्टेट हेड सुनील सर और सेंटर हेड नरसिंह अग्रवाल भी मौजूद थे।


गौरतलब है कि बेस्ट कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विदाई समारोह, वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरायपाली, बलोदा, बसना के सैकड़ों छात्र-छात्राओं शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में स्टूडेंट ऑफ ईयर अवार्ड नेहा बारीक सरायपाली को सम्मानित किया गया। वही टेलेंटेड स्टूडेंट ऑफ ईयर से शकुन्तला साहू को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

अंत मे छात्र-छात्रएं का विदाई समारोह हुआ। उक्त कार्यक्रम का संचालन विजय अग्रवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में सरायपाली-बसना के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें