news-details

रायपुर से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी छिनी, फिर खाली रहेगा अपना स्टेडियम

राजधानी का 130 करोड़ का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर खाली रह जाएगा. बीसीसीआई नेे भारत-बांग्लादेेश अंडर-23 पांच वनडे अंतराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी रायपुर में हो रही लगातार बारिश के कारण छीन लिया है. अब सभी मैच अब लखनऊ में खेले जाएंगे.

चार साल बाद मिली थी रायपुर को पांच वनडे अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी

छत्तीसगढ़ को आईपीएल 2015 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी, जिसके कारण रायपुर में सीनियर स्तर के मैचों की मेजबानी जल्द मिलने की आस जगी थी. बीसीसीआई मेजबानी दूूसरे स्थान को देने के फैसले को छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. यह मैच 19 से 27 सितम्बर तक खेेले जाने थे. यह मौका चार साल बाद रायपुर को मिला था जो अब उसके हाथों से निकल गया.

मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के कारण शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले एक महीने सेे कोई काम नहीं हो पा रहा. आउटफील्ड पूरी तरह गीली है, जिसके कारण फिसलन आ गई है. इसके अलावा पिच का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है. पिच में घास समेत कई काम मैच के पहले होने थे, लेेकिन बारिश के कारण छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ कोई काम नहीं करा पाया.

इन तारीख पर होना था मैच

  • 19 सितम्बर : पहला वनडे
  • 21 सितम्बर : दूसरा वनडे
  • 23 सितम्बर : तीसरा वनडे
  • 25 सितंबर : चौथा वनडे
  • 27 सितम्बर : पांचवां वनडे




अन्य सम्बंधित खबरें