news-details

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा दिवस मनाया गया

पिथौरा / समीपस्थ ग्राम हरदी के शास.प्राथ.शाला मे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है दिवस के तारतम्य मे सभी स्कूली बच्चों को साबुन से हाथ धुलाई का अभियान चलाया गया । प्रधान पाठक पालेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा भोजन के पहले व शौच के बाद हमे हमेशा साबुन से हाथ धोना चाहिए क्योंकि अधिकांश बीमारियों की जड़ अस्वच्छता ही होती है इसलिए हमे अपने शरीर के साथ - साथ अपने आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ रखना चाहिए ।

शिक्षक सेवकराम दीवान द्वारा बच्चों को स्वच्छता ही सेवा के संदर्भ मे शाला प्रांगण एवं अपने - अपने घरों की साफ - सफाई करने को दिनचर्या मे शामिल करने के लिए कहा गया । हमें सार्वजनिक जगहों हैंडपंप , तालाब , कुंआ व सरकारी भवनों को भी स्वच्छ रखना चाहिए । शिक्षक नितेश साहू द्वारा साबुन से हाथ धुलाई की महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर योगेश निषाद ,यशवंत निषाद,कु.मानकी ध्रुव, वासुदेव साहू ,रोशनी मिरि,भूमिका निषाद,सोहन कुर्रे ,कु.इंदु चक्रधारी ,निर्भय गोस्वामी आदि सभी बच्चों का सराहनीय योगदान रहा ।




अन्य सम्बंधित खबरें