news

डियूटी करके अपने घर वापस जा रही दो युवतियों को ट्रेक्टर ने मारी ठोकर.

बसना थाना अंतर्गत डियूटी करके अपने घर वापस जा रही दो युवतियां ट्रेक्टर की ठोकर से घायल होकर अस्पताल पहुँच गई.

मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को शाम करीब 06.30 बजे दोनों युवतियां हेमकांति जयसवाल और उषा डडसेना सांई डेंटल क्लीनिक से डियूटी करके अपने गाँव अंकोरी जा रही थी. इस बीच पदमपुर रोड में विराट राईस मील के पास पीछे से आ रही नारंगी कलर का बिना नंबर कुबोर्टा कंपनी का ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाकर उनकी स्कूटी क्रमांक CG 06 GC 6626 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे दोनों स्कूटी सहित गिर गये.

हेमकांति ने बताया है कि दुर्घटना से उसे और उसके पीछे बैठी उषा डडसेना को चोंटे आई है. उषा को ज्यादा चोट लगने के कारण उसे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे ईलाज हेतु लिया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर भारती अस्पताल सरायपाली मे उषा डडसेना को ईलाज हेतु भर्ती कराया गया. पुलिस को हेमकांति ने बताया है कि ट्रेक्टर मालिक का नाम लक्ष्मीधर साव कुरचुंडी का निवासी है.

मामले में पुलिस ने नारंगी कलर का बिना नंबर कुबोर्टा कंपनी के ट्रेक्टर चालक पर धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत मामले को पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें