news-details

सतपथी परिवार द्वारा आयोजित 75 वी गांधी पदयात्रा का समापन, पदयात्रा दर्ज हुआ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में.

सतपथी परिवार द्वारा आयोजित 75 वी गांधी पदयात्रा आज गौरांग निताई मंदिर तोषगाव से प्रारम्भ हुई जगह-जगह पदयात्रियों का पैर धोकर फूल माला पहनाकर आरती उतारकर सम्मान हुआ जो तोषगाव के हाई स्कूल मैदान में सभा के रूप में परिणित होकर समापन हुआ,

आज के कार्यक्रम के अतिथि राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत पद्मश्री हलधर नाग, आर टी आई एक्टिविस्ट गांधीवादी श्री कुणाल शुक्ला रायपुर , केरियर गाइड कंसल्टेंट डॉ नागेंद्र दुबे, छतीसगढ़ी फ़िल्म मेकर राकी दासवानी, छतीसगढ़ फर्म एवम सोसायटी के पूर्व रजिस्ट्रार भैना राजा राजभानु सिंह, पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक डॉ त्रिविक्रम भोई, पूर्व राजमंत्री चन्द्रशेखर पांडे, सुवर्धन प्रधान,पुरुषोत्तम प्रकाश भोई थे.

सर्वप्रथम स्कूल परिसर में अतिथियों द्वारा पंडित जयदेव सतपथी जी के मूर्ति पर फूल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया गया ततपश्चात भार्गवी मंच पर महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, पंडित जयदेव सतपथी के तेल चित्रों पर पूजन कर कार्यक्रम की शुभारम्भ की गई, पदयात्री सत्यप्रकाश सतपथी, विद्याभूषण सतपथी, वीरेंद्र सतपथी, सुभाष सतपथी द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया.

स्वागत गीत पश्चात वीरेंद्र सतपथी द्वारा गांघी पदयात्रा एवम पंडित जयदेव सतपथी के जीवनी के बारे में बताया एवम उनकी 1969 में हस्तलिखित डायरी का उल्लेख किया,ततपश्चात कार्यक्रम के अतिथि पद्मश्री हलधर नाग ने आयोजको को धन्यवाद देते हुए उनके आगामी काब्य रचना में इस पदयात्रा से प्रेरणा लेते हुए, काब्य रचना करने की बात कही एवम तोषगाव का एक प्रसंग पर उनको पूरी में श्रीक्षेत्र सम्मान मिलने की बात कही.

आर टी आई एक्टिविस्ट एवम गांधीवादी श्री कुणाल शुक्ला ने कहा कि आज के इस मोबाइल इंटरनेट के युग में लगातार पदयात्रा इस बात का द्योतक है कि लोग गांधी जी को अभी भी भूले नही है यदि किसी के साथ कुछ गलत हो रहा है तो आपको हिंसा करने की जरूरत नही गांधीगिरी करके भी आप विरोध दर्ज करवा सकते है.

केरियर गाइड कंसल्टेंट डॉ नागेंद्र दुबे ने कहा कि आज गांधी जी की 150 वी जयंती पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है गांधी जी के स्वच्छता अभियान के बारे में बताया एवम सिंगल यूस्ड प्लास्टिक एवम डिस्पोसेबल से कैंसर की बीमारी होने की जानकारी दी.

आज के कार्यक्रम में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कलाकारों द्वारा वाद्य संगीत,  सम्बलपुर ओडिसा के कलाकारों द्धारा एकल बालिका नृत्य,ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगाव के बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत मे पदयात्रा संचालक श्री विद्याभूषण सतपथी द्वारा पदयात्रीयो का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री प्रबोधा सतपथी, विनोद गुरुजी, शौक़िलाल मनहरा, सेवाशंकर अग्रवाल, सुवर्धन प्रधान सहित अन्य पदयात्रियों का सम्मान किया गया.

सतपथी परिवार द्वारा 1945 से लगातार चले आ रहे इस पदयात्रा को आज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कर प्रमाण पत्र पद्मश्री हलधर नाग से पदयात्रा संचालक श्री सत्यप्रकाश सतपथी, विद्याभूषण सतपथी, वीरेंद्र सतपथी, सहयोगी सुभास सतपथी, प्रबोधानंद सतपथी एवम सेवाशंकर अग्रवाल ने ग्रहण किया.

कार्यक्रम के अंत मे पदयात्रा संचालक श्री विद्याभूषण सतपथी ने सभा मे उपस्थित सभी गांधी प्रेमियों को धन्यवाद दिया.







अन्य सम्बंधित खबरें