news-details

प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाया.

शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने बुधवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाया।

इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक छबिराम पटेल नेतृत्व में स्कूली बच्चों द्वारा ग्राम प्रमुखों के साथ नशामुक्ति, सद्भावना ,पर्यावरण सुरक्षा ,प्लास्टिक उन्मूलन एवं स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई और उन्होंने नारे , गीत,पोस्टर के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, प्लास्टिक मुक्त भारत,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के सन्देश दिया गया।

इसके बाद शाला प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के दो महान पुरुष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की तैल चित्र की पूजा-अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। सर्व धर्म प्रार्थना की गई एवं सभी स्कूली बच्चों को प्रधानपाठक छबिराम पटेल द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मेलाराम ठाकुर, मयाराम दीवान,विश्राम ध्रुव, देवनाथ दीवान,फिरन्तु ठाकुर, सुग्रीव दीवान, मनोजकुमार, पवित्रकुमार दीवान सहित स्कूली बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को भानुराम ठाकुर, मेलाराम ठाकुर एवं प्रधान पाठक छबिराम पटेल ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने त्याग, अहिंसा व प्रेम का देश-दुनिया को जो संदेश दिया है , वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्हीं की बदौलत ही देश को आजादी मिली । इसे हमें सम्हाल कर रखना जरूरी है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। उनके बताए गए मार्ग चलें,तो देश का विकास निश्चित है।

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में प्रधानपाठक द्वय छबिराम पटेल, विजयकुमार अनंत, शिक्षक मोहितराम पटेल,ज्योति शुक्ला, किरण ठाकुर, रेखा कैवर्त एवं शाला समिति अध्यक्ष मेलाराम ठाकुर,मनोज दीवान, सुग्रीव ,रमेश दीवान ,मयाराम दीवान,फिरन्तु ठाकुर , विश्राम ध्रुव ,पूर्व सरपंच देवनाथ दीवान , श्रीमती अमना बाई दीवान, कुमारी बाई चौहान का सराहनीय योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें