news-details

रा से यो बसना ने शुरू किया झोला बैंक । स्वयंसेवक विविध प्रदर्शनों के लिए सम्मानित किए गए ।

बसना , " स्वच्छता अभियान और स्वरोजगार के तहत आपके कार्य प्रशंसनीय है , प्लास्टिक , पॉलीथिन से मुक्ति का यह एक नया मार्ग प्रशस्त करता है । पूरी दुनिया में पुराने कपड़े अपशिष्ट का निपटारा तीसरी बड़ी समस्या है । आप सभी ने नन्हें विद्यार्थियों के लिए जो स्कूल बैग तैयार किया है वह आपमे उपस्थित करुणा का प्रकटीकरण है । " उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने शासकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना में ब्यक्त किए ।

अटल टिंकरिंग लैब बसना में इश्तियाक खैरानी ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी की अध्यक्षता एवं मनजीत सिंह सलूजा विधायक प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इसके विशिष्ट अतिथि तौकीर दानी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना , तनवीर सईद पूर्व मंडी सदस्य , गौतम बंजारा , रणवीर छाबड़ा पार्षद , मनेश गुप्ता , नीरज अग्रवाल , विजय पटेल एवं आर बी प्रधान - अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ थे।

सभी अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत उपरांत कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना बसना की राष्ट्रीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए झोला बैंक की उपयोगिता और पृष्ठभूमि को स्पष्ट किया ।

सभी अतिथियों ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित किया । इस अवसर पर रा से यो के विशिष्ट प्रतिभावान स्वयंसेवकों को मेडल देकर सम्मानित किया । सेवो , द वाटर एवं पावर सेवर प्रोटोटाइप को बनाने वाले - कमलेश नायक , हितेश प्रधान , मो आकिब , साजिद अली , राजेश भोई एवं कोमल नारायण चौहान को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।ज्ञात हो कि यह मॉडल नीति आयोग की राष्ट्रीय स्पर्धा में टॉप 12 वें स्थान पर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के समक्ष नई दिल्ली में प्रस्तुत हुआ था । एक्सप्लोर 2019 के तहत राज्य स्तरीय स्पर्धा कांकेर में क्वालिटी एजुकेशन पर अपना प्रस्तुतिकरण देने वाले- जितेश सिन्हा , नानदाऊ साव , राजेश भोई एवं साजिद अली को सम्मानित किया गया । राज्य स्तर पर फुटबॉल के लिए चयनित होने पर कमलेश नायक को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर अपनी ब्यवस्था से स्वयंसेवको ने बसना अंचल के विविध दर्जियों के निःशुल्क सहयोग एवं सेवा भाव से पुराने पैंट के कपड़ों से 100 से भी ज्यादा पिट्ठू बैग (स्कूल बैग ) एवं झोला का निर्माण कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी के नेतृत्व में किया , इस नवाचार के लक्ष्य में वे विद्यार्थी हैं जिनके पास स्कूल बैग नहीं है , जो पॉलीथिन में बस्ता लाते हैं उन्हें चिन्हांकित करके इसका निःशुल्क वितरण गोद ग्राम खेमड़ा एवं नायक पारा बसना के स्कूल में किया जाएगा । इसके सबसे ज्यादा निर्माता छात्र - मो आकिब , राहुल नाग एवं कमलेश नायक को भी मैडल देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम के सूत्रधार रमेश कुमार सोनी थे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य के सी साहू ने किया । रा से यो की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित देशी खेल की स्पर्धा के विजेता टीम हितेश एवं साथी तथा उपविजेता टीम साजिद अली एवं साथी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया । सभी सम्मान रा से यो के द्वारा प्रदान किए गए । इस अवसर पर ब्याख्याता गण सचिन देवांगन एवं देवेंद्र सिंह रॉय उपस्थित थे ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील , विनय , अजय , सुशील , राशिद अली , होतेंद्र सिदार , अरशद खान , डोमेन्द्र , गौरव सिदार एवं शिवकुमार का सहयोग रहा ।





अन्य सम्बंधित खबरें