news-details

बिजली विभाग का यह जोगाड़ देख कर आप भी रह जाओगे हैरान..

बिजली विभाग का काम अक्सर जुगाड़ करके किया हुआ देखने को मिलता है. मगर विभाग के कार्य की तस्वीर देखकर आज सोशल मिडिया में एक जुगाड़ के लिए गोल्ड मेडल मिलना चाहिए कहकर लोग मजाक बनाने लगे.

मामला सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पझरापाली के ग्राम बेल्डीह का है. जहाँ विभाग द्वारा लगाये गए ट्रांसफार्मर की तस्वीर सोशल मिडिया में वायरल हो गई. इस तस्वीर में विभाग की लापरवाही साफ नज़र आ रही. अक्सर पोल की कमी के चलते गाँव में बांस और ईटा या पत्थर बंधकर बिजली के तारों तक पहुँचाया जाता है.  

लेकिन इस गाँव में ट्रांसफार्मर को ही ट्रेक्टर के केज्व्हिल पर रख दिया गया है, जिस जगह में यह ट्रांसफॉर्मर रखा गया है वहां कोई सुरक्षा घेरा भी नहीं बनाया गया है. मार्ग किनारे लोहे के केज्व्हिल में विधुत विभाग द्वारा लगाया गया यह ट्रांसफार्मर कभी हादसा को न्योता दे सकता है. बरसात के दिनों में अक्सर ट्रांसफार्मर या आर्थिंग वायरों में विधुत प्रहाव का खतरा बना रहता है, मवेशी भी विचरण करते-करते ऐसे खतरनाक जगहों में जाकर शिकार हो जाते है.




अन्य सम्बंधित खबरें