news-details

लोगो के सेहत के चलते इन पेड़ों के डंगालो की कटाई हुई.

सरायपाली के शहर और मार्गो में छातिम के बढ़ते हुए डंगालो को आज काट दिया गया है. शहर में दुकानों के आस-पास यह पेड़ कुछ सालों में बढ़ने लगे थे. जिससे इन पेडों से निकलने वाली गंध से लोग परेशान थे कई लोगो को इस छातिम के पेड़ से एलर्जी होने की बात सामने आई थी. बताया जा रहा था कि इसके गंध से लोगों के सिर में दर्द होने लगता था.

जिसके बाद कौमी एकता कांग्रेस समिति के प्रदेश सचिव द्वारा विधायक सरायपाली, SDM सरायपाली व वन विभाग को पत्र लिख कर इसके डंगालो की कटाई कर लोगों को इस समस्या से निजाद दिलाने की मांग की गई थी. इस ख़बर को cgsandesh.com में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद आज शहर और आस-पास के छातिम के पेड़ों से बढ़ते हुए डंगालो की कटाई की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें