news-details

विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती के लिए 23 अक्टूबर 2019 को होगा दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा

महासमुन्द 16 अक्टूबर 2019/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर रिक्त पद की संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत कार्यक्रम अधिकारी, पद के लिए 08 सितम्बर 2019 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्राप्त दावा आपत्ति का चयन समिति द्वारा निराकरण कर दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा 25 सितम्बर 2019 को कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में आयोजित की गई थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा पुनः आगामी 23 अक्टूबर 2019 को सवेरे 11:00 बजे से उपरोक्त पद के लिए कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद में दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा आयोजित की गई है, इसके लिए अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र जारी किया गया है। पूर्व में जारी दावा-आपत्ति निराकरण सूची एवं दावा-आपत्ति उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची तथा दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा हेतु 1ः10 में अभ्यर्थीयों की सूची का अवलोकन कार्यालयीन सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट  www.mahasamund.gov.in एवं छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाईट पर www.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पुनः बुलावा पत्र भेजा जा रहा है, पत्र नही मिलने की स्थिति में पूर्व में जारी दस्तावेज सत्यापन एवं कौशल परीक्षा के लिए वेबसाईट पर जारी सूची के अनुसार ही अभ्यर्थी नियत तिथि समय एवं स्थान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, नियत तिथि एवं समय पश्चात् उपस्थिति मान्य नही की जाएगी।





अन्य सम्बंधित खबरें