news-details

मिठाई की दुकानों का किया गया निरिक्षण

आज 16 अक्टूबर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुंद द्वारा दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए 8 मिठाई की दुकानों का निरिक्षण किया गया. जिसमे गंजपारा स्थित मिठाई दुकान मनीष मिष्ठान भण्डार से खोया व सब्जी बाज़ार मेन रोड में स्थित मनीष मिष्ठान से रसगुल्ला का नमूना संकलित किया गया.

साथ ही आज 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai)  के डिज़ाइन ईट राईट इंडिया के लोगो (चिन्ह) की मदद से महासमुंद की जनता को संतुलित आहार की जानकारी दी गई.

इसके तहत स्वस्थ रहने के लिए किसको क्या खाना चाहिए,  इस बारे में जानकारी दी जा रही है. अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि वह अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए किस प्रकार से सही भोजन का सेवन कर सकें.

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति ज्योति भानु, श्रीमति नीलम ठाकुर तथा नमूना सहायक शखानंद भोई संयुक्त टीम के साथ उपस्थित रहे.






अन्य सम्बंधित खबरें