news-details

जिले के आठ जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

 महासमुंद, 06 नवम्बर 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत की अनुशंसा पर जिले के आठ जरूरतमंदों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। इनमें विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम चट्टीगिरोला निवासी श्रीमती निर्मला सामंतराय, विकासखण्ड बसना के ग्राम आमापाली निवासी श्री ललित दास, ग्राम बड़ेटेमरी निवासी श्रीमती बसंती साहू एवं ग्राम गनेकेरा निवासी श्री सुधांशु सोनी, बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सिर्री निवासी श्री धनेश साहू, महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम लाफिनखुर्द निवासी श्री दशरथ पुरैना तथा ग्राम सोरिद निवासी श्री लीलाधर यादव एवं स्थानीय महासमुन्द के वार्ड नम्बर 14 निवासी श्री नरेश नायक को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। राशि का भुगतान संबंधितों के बैंक खातें में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।  




अन्य सम्बंधित खबरें