news-details

सरायपाली में विकासखण्ड स्तरीय ट्राईबल डांस फेस्टिवल का हुआ आयोजन

महासमुन्द 07 नवम्बर 2019/राज्य शासन के निर्णयानुसार आदिम जनजाति त्यौहार एवं पारम्परिक नृत्य शैलियों के प्रस्तुतिकरण एवं प्रचार-प्रसार के लिए ट्राईबल डांस फेस्टिवल छत्तीसगढ़ 2019 का आज सरायपाली के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजन किया गया। आयोजित इस ट्राईबल डांस फेस्टिवल सरायपाली में 15 नर्तक दलों द्वारा पंजीयन करा कर सभी नर्तक दलों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। ट्राईबल डांस फेस्टिवल में मुख्य रूप से करमा एवं सुआ नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। बेल्डीह के करमा नृत्य दल प्रथम स्थान पर रहा, उनके द्वारा राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर अमरकोट के सुआ नृत्य दल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सरायपाली जनपद पंचायत के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती स्निग्धा तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ईश्वर कश्यप, श्री पुरूषोत्तम पटेल सहित आस-पास के दूर-दराज से आए कलाकार, दर्शकगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के कला, जनजाति त्यौहार एवं पारम्परिक नृत्य शैलियों को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत् है।





अन्य सम्बंधित खबरें