news-details

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण मामला हुआ दर्ज

पिथौरा थाना में जितेन्द्र भोई ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के लिए एक टेंकर पर मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि टेंकर वाहन चालक की लापरवाही से उसकी जान भी जा सकती थी.

जितेन्द्र भोई ने बताया है कि 5 नवंबर को रात्रि करीबन 11 बजे जब वह घरेलु कार्य से अपनी स्कूटी क्रमांक CG 06 K 9859 से पोटापारा जा रहा था और NH53 रोड़ में सिंघानिया ट्रेक्टर शोरूम के सामनें पहुंचा था कि उसी समय झलप की ओर से गलत साईड में टेंकर क्रमांक  CG 07 CA 9756 का चालक अपने वाहन टेंकर को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसकी स्कूटी को ठोकर मारते मारते बचा,  हलाकि इस दुर्घटना से वाहन को और उसे किसी प्रकार की जन धन की हानी नही हुई लेकिन टेंकर चालक की लापरवाही का वह शिकार हो सकता था. जिसमे  पुलिस ने टेंकर चालक के विरूध धारा 279-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें