news-details

पटवारी से शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाकर की मारपीट.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम आरंगी में पटवारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 7 नवंबर को करीब 3:45 बजे गाँव का पटवारी गजेन्द्र कुमार दीवान फसल कटाई प्रयोग करके अपने आफिस के पास पहुंचा था, और रास्ते में कहीं चाबी गिर जाने के कारण वह आफिस का ताला खोलने का प्रयास कर रहा था. जहाँ ठीक उसी समय जबलपुर निवासी शंभू बारिक एवं उनके साथी दोनो आये और पटवारी को अपने धान पंजीयन संसोधन करने बोले. जिस पर पटवारी ने कहा कि आफिस का चाबी नही है बिना अभिलेख देखे नही बना पाउंगा. जिसके बाद वे दोनों पटवारी से गाली गलौच कर हाथ मुक्का एवं चप्पल से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाये.

इसके बाद जब पटवारी आरंगी से पथरला पटवारी आफिस आया शंभू बारीक और उसका साथी वहां भी आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. जिसपर पुलिस ने शंभू बारीक और उसके साथी पर  धारा 186-IPC, 294-IPC, 332-IPC, 34-IPC, 353-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें