news-details

मितानिनों ने ली तनाव और नशा दूर भगाने की शपथ

बागबाहरा की मितानिनों ने लिया नवजीवन और तंबाकू उन्मूलन प्रशिक्षण

“महिला शक्ति को ट्रिगर कर नशा उन्मूलन की ओर अग्रेषित करने के लिए तनाव प्रबंधन और नशा उन्मूलन पर हुई सारांश में चर्चा“

महासमुंद, 08 नवम्बर 2019/जमीनी स्तर पर हर घर और परिवार की सदस्य के रूप में कार्यरत हैं स्वास्थ्य विभाग की मितानिन। शासन की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ अब ये तम्बाकू नशा उन्मूलन की समझाइश भी देंगी। गुरूवार को आयोजित एक सम्मेलन में एकत्र हुईं तकरीबन 400 से अधिक मितानिनों ने तम्बाकू नियंत्रण की कार्यशाला में भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एसपी वारे के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार के मार्गदर्शन में शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री असीम श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्र में व्याप्त सिगरेट बीड़ी और गुड़ाखू नशे की प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला गया। साथ ही मितानिनों को नशा छोड़ने और छुड़वाने के मनोवैज्ञानिक तरीके सुझाए गए। जिस पर मितानिनों ने कहा कि वे नवजीवन अभियान में तनाव प्रबंधन के साथ-साथ तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में भी सहयोग करेंगी। पहले अपने परिजनों से लत छुड़वाएँगे फिर गांव-गांव हर गली मोहल्ले तक सकारात्मक दिशा में उनका प्रयास जारी रहेगा।






अन्य सम्बंधित खबरें