news-details

बागबाहरा : मारपीट को लेकर दो पक्षों में मामला दर्ज.

बागबाहरा थाने में गाली गलौच और मारपीट को लेकर काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई है. रघुनाथ बघेल ने पुलिस को बतया है कि उसका लड़का अशोक 07 नवंबर 2019 मोहल्ले के जसना यादव के धान मिसाई कार्य हेतु मजदूरी पर गया था, जिसका मजदूरी का पैसा मांगने के लिए 08 नवंबर 2019 को करीबन 08:30 बजे रात्रि को उसके घर गया था. जब वह मजदूरी का पैसा मंगा तो जसना यादव व उसकी पत्नी दोनों ने रात्रि में पैसा मांगने आये हो कहकर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगें. इस पर जब रघुनाथ वहां मना करने पहुँचा तो उसे आंगन में रखें ईंट उठाकर फेंककर मारा गया जिससे उसकी पत्नी मीना बाई को गंभीर चोट आई. पुलिस ने रघुनाथ की शिकायत पर आरोपियों धारा 34, 506, 294, 323 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

वहीं ज्योत्सना यादव अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर बाप बेटे ने मारपीट की है, ज्योत्सना  का कहना है कि 08 नवंबर 2019 को रात्रि 08:30 बजे को मोहल्ले का रघुनाथ बघेल शराब पीकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर रहा था, जिसे उसके परिवार वालों ने मना किया तो रघुनाथ बघेल व उसकी पत्नी और  पुत्र अशोक बघेल तीनों मिलकर गंदी गंदी गाली बकते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा बाप बेटे ने मिलकर डण्डा और ईंट से प्रहार किया. जिससे उन्हें चोट आई. पुलिस ने ज्योत्सना की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 452, 506 ipc के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें