news-details

"क्या अमीर-क्या गरीब, ना कोई छोटा-ना कोई बड़ा, हर उम्र, आयु और वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच मधुमेह जांच करा कर निशुल्क उपचार करवाया"

महासमुंद। खरोरा स्थित जिला अस्पताल में गुरुवार के दिन 14 नवंबर को पूर्व निर्धारित स्वास्थ्य शिविर में 121 पुरुषों सहित 52 महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। मधुमेह जांच व उपचार उपचार करा कर दवा प्राप्त करने वालों का आंकड़ा आयोजनकर्ताओं की उम्मीद से दोगुना रहा। उल्लेखनीय है कि उक्त दिवस को बाल दिवस के साथ-साथ विश्व मधुमेह दिवस भी मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर मधुमेह मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल में शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक जिले भर के मधुमेह पीड़ितों सहित संभावित मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। मजदूर, नौकरी-पेशा, व्यवसायी, विद्यार्थी एवं बेरोजगार हर वर्ग व आयु के मरीजों ने न केवल मधुमेह की जांच कराई बल्कि नशा उन्मूलन एवं मनोविकार संबंधी परामर्श भी प्राप्त किया।

इस दौरान शासकीय विभागों के आला अफसरों के साथ शहर की कुछ नामचीन हस्तियों ने भी बतौर मरीज शिरकत की। स्वयं के साथ अपने परिजनों की भी जांच करा कर विश्वसनीयता का परिचय दिया। जिनमें मुख्य रूप से विधायक महोदय कर पिताश्री श्री सेवन लाल चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री दाऊ लाल चन्द्राकर, श्री नारायण नामदेव एवं अपर कलेक्टर श्री आलोक पांडेय, शरीफ मोहम्मद, जीवनदीप समिति के सदस्यों में श्रीमती सती साहू, श्री भरत सिंह ठाकुर सहित कुल 173 स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ही नहीं था, अपितु इसमें एक बड़ा संदेश भी निहित था कि किस तरह हम स्वस्थ जीवनशैली अपना कर सही खान-पान अपनाएं। ताकि हमें निरोगी काया बनाए रखने में सफलता मिले। डॉ परदल के निर्देशानुसार शिविर में सुप्रशिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई थी। साथ ही साथ मनोरोग विभाग व तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र के अनुभवी सलाहकारों को भी सेवारत रखा गया था। सम्पूर्ण चिकित्सा दल के उपस्थित होने से मरीजों को सही समय पर बिना परेशानी उचित सलाह, उपचार व दवा वितरण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकी। अस्पताल सलाहकार डॉ निखिल गोस्वामी ने बताया कि आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस पी वारे ने भी विशेष रुचि ली। उनके मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार भी निगरानी के साथ समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहे।

शिविर आयोजन में प्रवर श्रेणी चिकित्सा अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, एमडी मेडिसिन डॉ हेमेश्वरी वर्मा एवं डॉ फूलवन आजमानी व मनोरोग विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ पद्मन पटेल, गैर संचारी रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार, जिला सलाहकार सुश्री आदिबा बट्ट, एनसीडी सलाहकार श्री याद राम साहू, एमईओ श्री टेकलाल नायक, योग प्रशिक्षक श्री देव डडसेना, स्टाफ नर्स सुश्री त्रिवेणी चक्रधारी, लैब टेक्नीशियन सुश्री दुर्गा पटेल एवं श्रीमती ओम तारम, आईडीएसपी डाटा मैनेजर श्री विजय भान सहित मनोवैज्ञानिक सलाहकार श्रीमती मेघा ताम्रकार एवं शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव का योगदान उल्लेखनीय रहा।

 इन मरीजों ने किया फिर आने का वायदा

67 वर्षीय चिंगरौद निवासी श्री शिव कुमार तिवारी अपनी पत्नी श्रीमती सुशीला तिवारी के साथ शिविर में आए। वे शुगर, बीपी और लकवे की समस्याग्रस्त हैं। व्यवस्था और सहयोग देख कर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए नियमित रूप से सरकारी अस्पताल में ही इलाज जारी रखने पर सहमति दी।

खरोरा निवासी 48 वर्षीय श्रीमती शांति बाई ने भी मधुमेह जांच करा कर पाया कि वे अब इसकी गिरफ्त में हैं। चिकित्सक से सलाह ल-मशवरा करने के बाद वे भी निःशुल्क दवा लेकर घर लौंटी।







अन्य सम्बंधित खबरें