news-details

जंगली जानवर का शिकार करने हेतु लगाये जाल के संपर्क में आने से हुई थी मौत.

14 सितंबर को खल्लारी थाना अंतर्गत बिजली करेंट से एक व्यक्ति के मौत होने की ख़बर सामने आई थी. जिसपर पुलिस ने मामले की जाँच कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 304(A) भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.  

पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश ध्रुव 14 सितंबर 2019 को भीमखोज चरोदा बांध जंगल में लकडी बिनने गया था, जहाँ भीमखोज जोरातराई मार्ग से गुजरी बी के बाहरा फिडर(11 KV) जो चरोदा सब स्टेशन से निकलती है उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जोरातराई मार्ग से गुजरी 11 KV तार में जंगली जानवर का शिकार करने हेतु अवैधानिक तरीके से लोहे के पतले तार से जाल बिछाया गया था. किसी कारणवश जाल का निचला हिस्सा टुट कर आधा पतला तार 11 KV तार से लटक रहा था जो जमीन से लगभग 4-5 फिट की ऊंचाई पर था.

इस दौरान लकड़ी बीनते समय मृतक राकेश ध्रुव 11KV तार से लटक रहे पतले लोहे के तार के सम्पर्क में आ गया व घटनास्थल पर उसकी मृत्यु हो गई.  

जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा 304(A) भादवि एवं 135 विद्युत अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें