news-details

विजय गोयल साइकिल से पहुंचे संसद,प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर बोला हमला

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने एक बार फिर से अपना असर दिखाया है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण खतरे के उच्चतम स्तर से भी ज्यादा दिखाई दिया। हवा की गति कम होने और आर्द्रता का स्तर अधिक होने के कारण दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है

प्रदूषण को लेकर बीजेपी के विजय गोयल साइकिल से संसद पहुंचे। गोयल ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और साइकिल के आगे गंदे पानी की बोतल रखी हुई थी। गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली के सीएम ने 5 साल तक प्रदूषण पर सिर्फ पॉलिटिक्स की लेकिन काम नहीं किया।

उन्होंने कहा कि सरकार को अपने पद पर बने रहने का हक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पानी को लेकर भी केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं और पासवान को गलत सिद्ध करने पर लगे हैं। उन्होंने केजरीवाल को चैलेंज दिया कि केंद्र सरकार का एक विशेषज्ञ और एक विशेषज्ञ राज्य सरकार का तय कर लें और राजधानी से पानी के सैम्पल ले ले।दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने हो जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें