news-details

60 किलो गांजा परिवहन करते महिला और पुरुष गिरफ्तार.

बागबाहरा पुलिस ने एक महिला और पुरुष को 60 किलो अवैध गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. ये दोनों दिल्ली व झांसी ले जाकर अवैध मादक पदार्थ को बेचने के फिराक में थे. मामले में पकड़ाया एक आरोपी आकाश आदिवासी पिता कैलाश आदिवासी उम्र 26 वर्ष जो कि मध्यप्रदेश के दतिया जिला का बताया गया है. जबकि महिला रश्मि जायसवाल पति विजय कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष उत्तमनगर दिल्ली की निवासी है.  

ये दोनों 23 नवंबर को कार क्रमांक MP 04 CK 6373 में गांजा रखकर राजा खरियार , खरियार रोड उडिसा की ओर से परिवहन करने व बिक्री हेतु बागबाहरा रायपुर की ओर ले जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर NH353 थाना बागबाहरा के सामने घेराबंदी कर पकड़ लिया.  

पुलिस ने वहां तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व बीच वाली सीटी के नीचे छिपा कर रखें 19 पैकेट जो खाखी रंग के सेलोटेप झिल्ली से बंधा हुआ था उसमे करीब 60 किलो गांजा कीमत करीब 3 लाख रुपये पाया जिसे जप्त कर पुलिस ने आरोपियों द्वारा परिवहन में उपयोग किये गए कार कीमत 6 लाख रूपये, मोबाइल और अन्य सामन मिलाकर कुल नौ लाख पन्द्रह हजार तीन सौ रूपये का सामान जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें