news-details

अघरिया समाज के तीन पदों के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सभी प्रत्याशियों को हुआ चुनाव चिन्ह आबंटित

प्रत्याशियों को प्रचार के लिए मिलेगा मात्र 6 दिन का समय

सरायपाली. आगामी 1 दिसंबर को होने वाले अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के चुनाव लिए कल दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया था, जिसमें केवल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए फार्म भरे मनोहर लाल पटेल बागबाहरा ने ही नाम वापस लिया. अब अध्यक्ष के लिए 6 प्रत्याशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2 एवं कोषाध्यक्ष के लिए 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

सभी प्रत्याशियों को आज रायगढ़ में चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिया गया है. अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति रायगढ़ के निर्वाचन वर्ष 2019 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विगत 22 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों के परीक्षण तथा नाम वापसी के पश्चात मान्य अभ्यर्थियों को आज दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया.

आज आबंटित किये गए चुनाव चिन्हों में अध्यक्ष पद के लिए गयाराम पटेल कौहाकुण्डा पिथौरा को आरी का चुनाव चिन्ह, चितरंजन पटेल शक्ति बिलासपुर को ताला चाबी, तेजराम नायक देवलभाँठा सरायपाली वर्तमान निवास रायपुर को हल, भवनेश्वर पटेल रायगढ़ को त्रिशुल, भोजराम पटेल बरमकेला को ट्रेक्टर एवं लक्ष्मीनारायण चैधरी तमनार को टीवी का चुनाव चिन्ह दिया गया है.

इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए गेसमोती पटेल सरायपाली को स्कूटी एवं बिहारीलाल पटेल तमनार को टेबल पंखा, कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम नायक कुसमुड़ा रायगढ़ को कार एवं द्वारका पटेल पिथौरा को कुकर का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है.

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी दीनदयाल पटेल एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी हुकुम नारायण पटेल, दिनेश कुमार पटेल, नरेश्वर सैलानी, लक्ष्मण पटेल, डमरू पटेल एवं सरायपाली, पदमपुर व झारबंद के पर्यवेक्षक, क्षेत्रीय अध्यक्ष खेमराज पटेल उपस्थित थे.

अब प्रत्याशी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे. उन्हें मात्र 6 दिन का ही समय प्रचार के लिए रहा है. सरायपाली क्षेत्र में चार मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें सरायपाली, केदुवाँ , पाटसेन्द्री एवं भोथलडीह शामिल हैं, जिसमें 1375 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.





अन्य सम्बंधित खबरें