news-details

सरायपाली नगर से 8 असमाजिक तत्वों व 1 सट्टेबाज को पकड़कर सभी को भेजा गया जेल

कुछ दिनों पूर्व ही एक जनप्रतिनिधि ने नगर में देर रात तक कई युवकों के बेवजह घूमने व नशे में लिप्त रहने की आशंका पर शिकायत की गई थी । इस शिकायत पर पुलिस की लगातार नजर बानी हुई थी । ऐसे लोगो की पहचान भी की जा रही थी । नवपदस्थ टी आई मल्लिका तिवारी द्वारा कल नगर के चौक चारोहों व सार्वजनिक स्थल पर बेवजह खड़े रहने व नगर में शांति व्यवस्था को प्रभावित किये जाने को ध्यान में रखते हुवे बैदपाली रोड में मवेशी बाजार से 8 लोगो को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

जिनमे क्रमशः मोहन कुजूर पिता शत्रुघ्न कुजूर 30 वार्ड क्रमांक 2 , ताराचंद पटेल पिता निरंजन पटेल 38 अमरकोट , मिर्जा केशर बेग पिता मंशुर बेग 25 इस्लाम मोहल्ला , दाशरथी पिता मदन दास 28 झिलमिला ,प्रभात पिता आनंद साहू 24 पतेरापाली , निखिल पिता साहेबराम बंछोर 22 महलपारा , कुलदीप पिता महावीर यादव 39 झिलमिला , तथा मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद यासीन 29 ताजनगर धारा 151 , 107 तथा 116 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेजे जाने का आदेश दिया गया । सभी को देर शाम तक महासमुन्द जेल में दाखिल किया गया।

वही चोरी छिपे सट्टा खिलाने वाले राजेश डड़सेना पिता रघुराम डड़सेना को तालाब किनारे अपने मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । जांच के दौरान आरोपी के पास से मोबाइल व 3000 रुपये नगद जप्त किया गया । आरोपी के खिलाफ धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुवे जेल भेज दिया गया।

ज्ञातव्य है कि सरायपाली नगर में पिछले कई वर्षों से बहुत युवक सट्टा , गांजा , जुआ , नशीली पदार्थ के आदि हो गए हैं । कम समय मे अधिक कमाने के लालच में गलत कामो में लिप्त हैं । कुछ माह पूर्व ही अमृत होटल के पीछे बहुत सारे जुआडियो को लगभग 80 हजार रूपयो के साथ पकड़ा गया था । उसके बाद ओड़िया पारा के एक टेंट हाउस में भी हजारों रुपयों के साथ कई जुआड़ीयों को पकड़ा गया था । उपरोक्त आरोपियों में तो कुछ लोग आदतन धंधेबाज हैं । जेल से छूटकर आने के बाद पुनः वही अवैध काम प्रारंभ कर देंगे।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश व एसडीओ पुलिस राजीव शर्मा के मार्गनिर्देशन में टी आई मल्लिका तिवारी , एएसआई धनेश तांडेकर सहित अनेक पुलिस स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गई।





अन्य सम्बंधित खबरें