news-details

वाहन चेकिंग के दौरान 40 किलो गांजा जप्त

सिंघोड़ा पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान 40 किलो गांजा जप्त किया है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने बताया है कि एनएच 53 पर रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा टीएगो XT कार क्रमांक MP53 CA 6365 को रोककर तलाशी लेने पर कार के डिक्की में अलग-अलग 40 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40 किलो ग्राम कीमती लगभग 02 लाख रूपये पाया गया.

पुलिस ने बताया है कि आरोपी सिद्धार्थ गुप्ता पिता कमल कुमार गुप्ता उम्र 37 साल,  अम्बुज द्विवेदी पिता प्रेमनारायण द्विवेदी उम्र 23 साल, उत्कर्ष दिवेदी पिता पन्नालाल दिवेदी उम्र 23 साल अपनी कार में गांजा छुपाकर अवैध रूप से उडीसा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे.

पकड़ाए गए आरोपी भी मध्यप्रदेश के बताये गए है जिनके पास से 40 किलो गांजा के अलावा  04 नग मोबाईल कीमती 16500 रूपये, नगदी रकम 11350 रूपये,  एक पुरानी इस्तेमाली टाटा टीएगो कार कीमती 04 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 136/19 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें