news-details

संविधान पालन की शपथ ली गई

शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला जगदीशपुर में संयुक्त रूप से संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्कूल के प्रभारी किशोर पटेल ने छात्र-छात्राओं को सत्यनिष्ठा से सँविधान का पालन करने तथा राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने शपथ दिलाई। संविधान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक लोरीश कुमार ने छात्रों को संविधान के निर्माण के इतिहास की जानकारी दी एवं बताया कि हमारे वर्तमान समय में समानता, अनेकता में एकता, सभी धर्मों का सम्मान तथा ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा हमारा कर्त्तव्य है।

उन्होंने छात्रों से सदैव नैतिक मूल्यों के पालन करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला बान्दुडीपा के प्रभारी जयप्रकाश प्रधान ने डॉ. अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन सँस्था प्रमुख गुणसागर पटेल ने किया। सभा में सँकुल केन्द्र पिरदा के समन्वयक रमेश कुमार नायक सहित शिक्षक गण तथा कुछ पालक उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें