news-details

6 माह से नहीं मिल रहा पेंशन, कर्ज लेकर जीवन यापन करने को मजबूर

बुजुर्गों और जरूरत मंदो को दो वक्त की रोटी नसीब हो सके, समाज में आत्म सम्मान से जीवन-जीने का अवसर मिले इस आशय से सरकार ने विभिन्न पेंशन योजनाएं लागू की है. लेकिन योजना का लाभ समय पर नहीं मिलने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मामला है जनपद पंचायत बसना के ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर का जहाँ एक दिव्यांग को बीते छ: माह से पेंशन नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भरतदास मानिकपुरी के परिवार में उसके अलावा उसकी पत्नी और एक बेटी भी है जिनका भरण पोषण भी शासन से मिलने वाली उस पेंशन राशि के भरोषे में रहता है.

भरत दास ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले तक वह ठीक था, लेकिन फिर बीमार होने वजह से वह सही तरह से चलने में असमर्थ हो गया जिसकी वजह से अब वह लाठी के सहारे चलने चलता है, और विगत कई माह से पेंशन नियमित रूप से प्राप्त नही होने के कारण वह कर्ज लेकर जीवन यापन करने को मजबूर हो रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें