news-details

धान ख़रीदी में हेराफेरी, समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के ख़िलाफ मामला दर्ज.

सिघोड़ा थाना अंतगर्त ग्राम सागरपाली में धान के स्टाक चेक करने पर धान कम पाए जाने पर  मामला दर्ज किया गया है. जी एस शर्मा ने पुलिस को बताया कि सागरपाली के धान के स्टाक में गड़बड़ी हुई है. जी एस शर्मा वह उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पद पर महासमुन्द में पदस्थ है.

उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को रात 9:40 में धान खरीदी केन्द्र सागरपाली में खरिदी किये गये धान की स्टाक चेक किये जाने पर 157 कट्टा धान (प्रति बोरी 40 किलो भर्ती) कुल 62.80 क्विंटल कीमत 1,13,982 रूपये का कम पाया गया.

ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित रूढा पंजीयन क्रमांक 1348  मुख्यालय सागरपाली में संचालित धान खरीदी केन्द्र सागरपाली में कृषकों का धान खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान निवासी खरखरी द्वारा धान खरीदी की जा रही है.

जहाँ 1 दिसंबर  से धान ख़रीदी प्रारंभ किया जा चुका है,  जिसके बाद 2 दिसंबर  को ही रात्रि में 9:40 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली के मौखिक आदेश पर धान खरीदी केन्द्र सागरपाली में खरीदी किये गये धान के स्टाक को चेक करने पर केन्द्र सागरपाली में 7107 कट्टा धान पाया गया जबकि 7264 कट्टा धान होना चाहिये था,  इस प्रकार 157 कट्टा धान वजन प्रति कट्टा 40 किलो भर्ती के हिसाब से 62.80 क्विंटल धान कम पाया गया. जिसकी कीमत 1,13,982 रूपये होती है.

जिसमे समिति प्रबंधक एवं धान खरीदी केन्द्र प्रभारी मोतीलाल प्रधान द्वारा धान की अफरा तफरी कर 1,13,982-00 रूपये का कीमत धान का गबन पाया गया जिसपर पुलिस ने धारा 409 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें