news-details

लापरवाहीपूर्वक बस चलाने से खेत में पलटी बस, चालक पर मामला दर्ज

तेन्दुकोना थाना अंतर्गत ग्राम घोंघरा के पास कल सुबह 7:30 बजे बस चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक बस चलाने के कारण बस खेत पलट गया. जिसमे करीब 7 लोगों को गंभीर चोट आई है. लक्ष्मण सिंह दिवान ने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर को सुबह 07:15 बजे उसकी पत्नी गिरजा बाई अपने परिवार वालों के साथ बस में बैठ कर भीखापाली अपनी मामी के यहा जाने के लिये निकली थी,  करीब 07.30 बजे उसके मेरा भांजा मोबाईल से फोन कर बताया कि घोघरा के पास बस पलट गयी है. तब वहां आकर देखा की बस क्रमांक CG 06 C 3141 का चालक महेश ठाकुर बस को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बस को रोड किनारे खेत में पलटा दिया है. जिसमे बस में बैठी उसकी पत्नी गिरजा बाई एवं अन्य गांव के पीला बाई, तेजा बाई, बिंदा बाई, सुनैना बाई, रूखमणी बाई एवं श्रीमती दुर्गा साहू को गभीर चोटे आई, जिसका उसी समय डायल 112 को बुलाकर पिथौरा अस्पताल ईलाज हेतु लाया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूध धारा 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें