news-details

किसानों ने पटवारी पर लगाया घुस मांगने का आरोप, B1 खसरा के लिए व डिजिटल हस्ताक्षर के लिए बुलाया जाता है घर.

सरायपाली तहसील के एक पटवारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर और B1 खसरा के लिए किसानों से 1,000  रुपये से लेकर 1,500 रुपये की घुस लिए जाने की शिकायत की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार खरीप विपणन संघ 2019 में समर्थन मूल्य में धान विक्रय के लिए B1 खसरा डिजिटल हस्ताक्षर के लिए मंगवाया गया है, जिसके चलते किसानों को च्वॉइस सेंटर एवं कम्प्यूटर से डिजिटल खाता हस्ताक्षर नही निकलने से बहुत परेशान हो रही है.

किसानों का कहना है कि पटवारी को संपर्क करने पर बोला जाता है की आप मेरे घर आ जाओ और B1 का खसरा ले जाओ. पटवारी पटवारी वीरेन्द्र कुमार बरिहा द्वारा उनके घर बुलाकर किसानों के मजबूरियों को फायदा उठाते हुए प्रति B1 खसरा का 1,000 से 1,500 रु माँगा जा रहा है.

शिकायत में बताया गया है कि पटवारी द्वारा राजस्व सम्बंधित कार्य नया पट्टा बनवाना और जमीन के बंटवारे तक के लिए पैसों का मांग किया जा रहा है. जिसके चलते पटवारी हल्का नम्बर 50 के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के द्वारा इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री को शिकायत कर पटवारी को अन्यत्र जगह स्थानंतरण करने की मांग की है.




अन्य सम्बंधित खबरें