news-details

धमकी देकर ईट भठ्ठा में काम के लिए ले जाने वाले दलाल पर हुआ मामला दर्ज.


बसना थाना अंतर्गत ग्राम भुकेल के पास जबरदस्ती धमकी देकर व अधिक पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर ईट भठ्ठा में काम करने के लिए इलाहाबाद लेकर जाने का मामला सामने आया है. पुलिस को 10 दिसबंर को मुखबीर द्वारा फोन से सुचना मिला कि ग्राम भुकेल एनएच 53 के पास 08-10 व्यक्ति की संख्या में व्यापार व्यवसाय के लिए एकत्रित किया गया है, जिन्हे मजदूर दलाल बालक राम चैहान और चैतराम चैहान द्वारा धमकी देकर जबरदस्ती अधिक पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर ईट भठ्ठा मे काम करने के इलाहाबाद उ0प्र0 लेकर जाने वाला है.

पुलिस मुखबीर की सुचना पर ग्राम भुकेल एनएच 53 रोड के पास पहुंचकर जहां पर एक तूफान वाहन क्रमांक सीजी 06 जीएच 2536 में कुछ लोग बैठे थे उनसे पुछताछ करने पर बताया गया कि ठेकेदार चैतराम चैहान निवासी दमोहदरहा थाना सरायपाली उनके सहयोगी बालकराम चैहान निवासी ग्राम लिमगांव थाना सरायपाली द्वारा हमे पैसे का प्रलोभन देकर इलाहाबाद काम करने हेतु जबरदस्ती भेजा जा रहा है,  इस एवज में एडवांश राशि चन्द्रकुमार चैहान 30,000/- रूपये, शिवकुमार भोई 10,000/- रूपये व नीलामणी बरीहा 15,000/- रूपये दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ग्राम भुकेल से इलाहाबाद जाने हेतु बिलासपुर ले जाया जा रहा था जो पुलिस गाड़ी को देखकर गाड़ी से उतरकर भाग गये. पुलिस ने  आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34, 370 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.

नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम पता 01. चंद्रकुमार चैहान उम्र 28 वर्ष ग्राम कंवरपाली थाना सिघोंडा 02. श्रीमती गीताजंली उम्र 25 वर्ष ग्राम कंवरपाली 03. शिवकुमार भोई उम्र 40 वर्ष ग्राम लिमगांव थाना सरायपाली ,04. श्रीमती वेदमोती भोई पति शिवकुमार भोई उम्र 35 वर्ष लिमगांव 05. कुमारी मंजू भोई उम्र 19 वर्ष ग्राम लिमगांव 06. नीलामणी बरीहा उम्र 50 ग्राम लिमगांव ,07. श्रीमती जगमोती बरीहा उम्र 45 ग्राम लिमगांव ,08. लक्ष्मीचरण बरीहा उम्र 18 ग्राम लिमगांव थाना सरायपाली का होना बताया गया





अन्य सम्बंधित खबरें