news-details

पंचायत चुनाव नामांकन पत्रों की ऑफिसरों द्वारा जांच शुरु, नाम वापसी 9 तक

जनपद पंचायत बसना में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारी भीड़ थी, रिटर्निग आफिसरों ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिला की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज मंगलवार और कल बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 9 जनवरी को 3 बजे तक अभ्यर्थी चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे.

इसके साथ ही आज 28 व 31 जनवरी तथा 3 फरवरी को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिला की प्रक्रिया 6 जनवरी को समाप्त हो गई. अधिकारीयों ने बताया कि जांच में अगर किसी अभ्यर्थी के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई जाएगी तो उसे निरस्त किया जाएगा.

बसना जनपद में अधिकारियों ने बताया की दो दिनों की जांच के बाद 9 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक चुनाव में नाम वापस लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद आयोग चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी करेगी.




अन्य सम्बंधित खबरें