news-details

दुबई ओपन सुपर सीरीज में पीवी सिंधु ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

हमादान स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे दुबई ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में रियो ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। मुकाबले में उन्होंने जापान की अकाने यामागुची को 21-9, 21-13 से हराया। सिंधु ने यामागुची से यह मैच कुल 36 मिनट में अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि सिंधु सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी हैं। इस साल दो सुपर सीरीज खिताब और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला शनिवार को चीन की चेन युफेई से होगा। जिन्होंने थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन को ग्रुप बी के मैच में 21-18, 13-21, 21-18 से मात दी।

बात दें कि इससे पहले दूसरे मैच में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 36 मिनट में जापान की सायाका सातो को 21-13, 21-12 से हराया था। भारतीय शटलर ने पहले मुकाबले में ही चीन की ही बिंगजाओ को हराया था। इस तरह अब वे अपने ग्रुप में तीनों मैच जीतकर टॉप पर हैं।


पहले गेम में सिंधु शुरू से ही हावी रहीं और 5-0 की बढ़त लेने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आसानी से पहला गेम अपने नाम किया। हालांकि दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने थोड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई, लेकिन शुरुआत में ही वह कुछ कर सकीं।

गेम का पहला अंक यामागुची ने लिया। हालांकि सिंधु ने तुरंत उसकी बराबरी की। हालांकि कुछ देर तक प्रयास चलती रही और स्कोर 4-4 से बराबर था। इसके बाद सिंधु ने लगातार 2 अंक बटोर कर 6-4 की लीड बनाई, लेकिन यामागुची खेल में लगातार वापसी की राह टटोल रही थीं और स्कोर को उन्होंने 8-6 तक रखा।

सिंधु लगातार खेल पर अपना नियंत्रण बनाए हुए थीं और यामागुची को वह लगातार गलतियां करने पर मजबूर करती रहीं। इस तरह स्कोर 13-8 हो गया। यामागूची ने वापसी की कोशिश में अंतर घटाकर 12-14 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी का खेल पर नियंत्रण बना रहा। भारतीय खिलाड़ी ने स्कोर 18-12 पहुंचाने के बाद दूसरा गेम 21-13 से समाप्त करते हुए मैच जीत लिया।




अन्य सम्बंधित खबरें