news-details

गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल का आरोप- EVM में गड़बड़ी कर BJP गुजरात जीतेगी और हिमाचल हारेगी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना सोमवार (18 दिसंबर) को होगी। नतीजों से पहले, विभिन्‍न एग्जिट पोल्‍स ने भाजपा की जीत की भविष्‍यवाणी की है। दूसरी तरफ, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि ‘भाजपा शनिवार-रविवार की रात को इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी करने जा रही है।’ उन्‍होंने ट्वीट किया, ”शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा। चुनाव हार रही है भाजपा, EVM में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है।” अगले ट्वीट में हार्दिक ने कहा, ”गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन। EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए।” हार्दिक ने पहले भी कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा को गुजरात विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस को 182 सदस्यों वाली सदन में करीब 100 सीटें मिलने की संभावना है। उन्होंने 14 दिसंबर को अहमदाबाद जिले के विरमगाम में वोट डालने के बाद कहा था, “सरकारी सचिवालय से सरकारी फाइलें गायब होना शुरू हो गई हैं।” पटेल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को केवल 70 सीटें ही मिलने की संभावना है।





अन्य सम्बंधित खबरें