news-details

मेघालय में सड़क मार्ग का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी- परिवहन से परिवर्तन लाना हमारा मकसद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेघालय में शिलांग-नोंगस्टोइन-रोंगजेंग-तुरा रोड का उद्घाटन किया। वहां मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मकसद है कि परिवहन से परिवर्तन लाया जाए। पीएम ने आगे कहा कि 2014 में सरकार बनाते ही उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया था कि वे हर 15 दिन में नॉर्थ-ईस्ट का दौरा करेंगे। पीएम बोले दौरा ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप सुबह पहुंचे, शाम को वापस दिल्ली आ गए। हमारे मंत्री यहां आते हैं, रुकते हैं और लोगों से मिलते हैं।

पीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में चार हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे का जाल फैलाने का फैसला किया है, इसके लिए कुल 3200 करोड़ रुपए स्वीकृत किया जा चुके हैं।


मोदी ने यह भी बताया कि आने वाले वक्त में नॉर्थ ईस्ट में 15 नई रेल लाइन बिछाई जानी है जिनमें तकरीबन 47,000 करोड़ का खर्च आएगा। मोदी ने यह भी कहा कि मोरारजी देसाई के बाद अगर किसी पीएम ने नॉर्थ ईस्ट की काउंसिल मीटिंग में हिस्सा लिया है तो वह मैं हूं, पिछले साल मैंने नॉर्थ ईस्ट की काउंसिल मीटिंग का उद्घाटन किया था।


इससे पहले मोदी ने आज मिजोरम में तुईरिल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट वाजपेयी सरकार के वक्त क्लीयर किया गया था लेकिन फिर इसमें देरी हुई। पीएम ने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट का पूरा होना उनकी सरकार का काम दिखाता है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की तरफ से सौंपा गया पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भी बताया। पीएम ने यह भी कहा कि मिजोरम के युवाओं में फुटबॉल का टैलेंट है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बन सकती है।


बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजारत विधानसभा चुनाव के बाद अब भाजपा की निगाहें पूर्वोत्तर राज्यों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए मिजोरम पहुंचे हैं। नगालैंड व त्रिपुरा के साथ इन दोनों राज्यों में भी अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।


प्रधानमंत्री बनने के बाद मिजोरम का उनका यह पहला दौरा है। प्रदेश भाजपा प्रमुख जीवी लूना ने कहा कि मोदी के इस दौरे से पार्टी का मनोबल काफी बढ़ेगा। सूत्रों ने बताया कि मोदी आइजल से शिलांग जाएंगे। वहां प्रदेश भाजपा के नए मुख्यालय भवन के उद्घाटन के बाद वे पोलो ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। उस रैली से ही भाजपा के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी। पार्टी मेघालय में भी कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार को हटा कर सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है। टुईरिल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट 60 मेगावाट क्षमता वाली एक पनबिजली परियोजना है।







अन्य सम्बंधित खबरें