news-details

लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

महासमुन्द 14 जनवरी 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित किये गये लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों, नोडल प्राध्यापक स्वीप कैंपस एम्बेसेडर को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नेहा कपूर ने बताया कि निर्वाचन कार्यो में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों संस्थाओं कों 01 जनवरी के पश्चात संपादित उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जएगा। आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ लोकसभा आम निर्वाचन 2019 एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के युक्तिकरण में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 एवं मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ तथा शासकीय -अशासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल प्राध्यापक स्वीप व कैम्पस एम्बेसेडर को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। स्वीप सचिव श्री रेखराज शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी एवं मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ तथा शासकीय -अशासकीय महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल प्राध्यापक स्वीप व कैम्पस एम्बेसेडर का नाम पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप में 15 जनवरी तक जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें