news-details

कई बदलावों के साथ एक्टिवा 6 जी आज होगी लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल भारत में आज  नई एक्टिवा 6जी को लॉन्च करने जा रहा है। होंडा एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है। होंडा की देश के बाजार में एक्टिवा 125 व एसपी 125 के बाद यह तीसरी बीएस6 मॉडल होने जा रही है, इसकी बिक्री आज यानि 15 जनवरी से शुरू की जा सकती है।

एक्टिवा 5जी के मुकाबले इसमें नया बीएस 6  इंजन लगाया जाना है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक के साथ आएगा। हाल ही में इसकी जानकारी भी सामने आयी थी, जिससे पता चलता है कि यह एक 109 सीसी इंजन है, जो 7.6 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है।

हालांकि यह इंजन पहले के मुकाबले बेहतर होगा तथा बेहतर माइलेज भी प्रदान करने वाला है। लेकिन पुराने मॉडल की तरह इसमें भी साइलेंट स्टार्ट मोटर, स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन इन्हिबिटर व एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप दिया जा सकता है।

नए अपडेट के रूप में एक्टिवा 6जी में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर व यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। कंपनी इसमें 10 इंच के स्टील पहियों के साथ ट्यूबलेस टायर लगाने वाली है।

इसके आकार में भी बदलाव किये गए है। जहां पुरानी मॉडल 1761 मिमी लंबी है, वहीं नई मॉडल 1833 मिमी लंबी होगी। वहीं इसके व्हीलबेस को भी 22 मिमी बढ़ाकर 1260 मिमी कर दिया गया है।

होंडा मोटरसाइकिल नई एक्टिवा में कुछ नए फीचर्स व उपकरण भी जोड़ सकती है। कंपनी इसे पूरी तरह से एक फ्रेश लुक देने के लिए नए ग्राफिक्स भी लगाने वाली है।

वर्तमान में होंडा एक्टिवा 5जी की कीमत 55,935 रुपये रखी गयी है, उम्मीद है कि इसकी कीमत में 5000 - 8000 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। यह भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर बीएस6 तथा हीरो मैस्ट्रो एज को टक्कर देने वाली है।




अन्य सम्बंधित खबरें