news-details

ग्राम बेमचा में पंच चुनाव को लेकर मारपीट

महासमुंद ग्राम बेमचा में एक ही परिवार से दो लोग पंच के लिए खड़े होने पर मारपीट व गाली गलौच हुआ शिकायत दर्ज करवाई गई है.

महासमुंद थाने में कुमारी अंजू घृतलहरे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बेमचा में उसके भैया कामता घृतहलरे वार्ड से पंच हेतु खडा है,  यह देख कर उनके परिवार का ही पुन्नी बाई घृतलहरे भी पंच हेतु खडी हो गयी.  जिसे 14 जनवरी को शाम करीब 6.00 बजे उसके पिता रज्जू घृतलहरे एक ही परिवार से दो-दो आदमी पंच हेतु मत खडे हो,  कोई भी एक आदमी खडे हो कहकर समझाने गये थे.  

जिसे तुम हमे समझाने वाले कौन होते हो कहकर गंदी गंदी गालिया देते हुये,  लकडी के डंडा से मारपीट किये. जिससे अंजू के पिता जी का सिर फट गया,  और खुन बहने लगा. जिससे देखकर अंजू अपने पिता जी को बेवजह क्यो मार रहे हो कहकर  उन लोगो को बोली तो उसके साथ भी  मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी गई. जिसपर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 506, 34, 294 एवं 323 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीं सविता रात्रे ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले के ही रज्जू घृतलहरे का भतीजा कामता प्रसाद घृतलहरे वार्ड पंच हेतु खड़ा है, तथा 14 जनवरी को शाम करीब 06.00 बजे जब वह घर के सामने बैठकर लहसून, प्याज छिल रही थी कि उस समय रज्जू घृतलहरे अपने अन्य दो भतीजा सोनू घृतलहरे एवं पीलू घृतलहरे के साथ आया एवं उसे मेरे भतीजा को वोट देना अगर वोट नही दोगे तो ठीक नही होगा कहकर धमकी देने लगा. जिसेसे वह ऐसा क्यो कह रहे हो जिसे वोट देना होगा वोटिंग के समय देंगे बोली तो वे तीनों एक राय होकर, तुम हमें वोट नही देंगे, बोल रही हो कहकर गंदी गंदी गालियां देने लगे, जिन्हे धमकी चमकी करने एवं गाली देने से मना की तो उसके साथ  मारपीट करकर जान से मारने की धमकी दी गई. मामले में  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 323, 34, 294 एवं 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

और भगैया बाई ने पुलिस को बताया है कि 14 जनवरी को शाम करीबन 04.00 बजे गांव का ही रज्जू घृतलहरे आया जो शराब के नशे में था एवं उसका भतीजा जो वार्ड पंच में खड़ा है जिसे तुम वोट देना बोला, और वोट नही दोगे तो ठीक नही होगा बोला. जिसपर भगैया बाई ने उसे तुम ऐसा क्यो कह रहे हो हम जिसको वोट देना है उस समय देंगे बोली तो वह वोट नही दूंगी कहती है कहकर गंदी गंदी गालियां देते हाथ झापड़ से मारपीट करने लगा और कहा कि अगर मेरे भतीजे को तुम लोग वोट नही दोगे तो जान से मार दूंगा और तुम्हारे बेटी, बहू को भी देख लूंगा कहकर धमकी दिया. मामले में  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 506, 294 एवं 323 आईपीसी तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें