news-details

टी 20 में भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम को 88 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया

पहले टेस्ट मैच फिर वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज. टीम इंडिया का श्रीलंकाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. टी 20 में भारत ने दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम को 88 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया. श्रीलंका के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की ये लगातार छठी जीत है. अब मुंबई में होने वाला तीसरा मैच सिर्फ औपचारिकता बन कर रह गया है. टीम ने सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है. इस मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. खासकर टीम के कप्तान ने.

दूसरे टी-20 मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड बने. चाहे वह बल्लेबाजी को लेकर हों या फिर गेंदबाजी को लेकर. टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट में श्रीलंकाई टीम की जमकर धुनाई की. इस विजय में मैच के 4 हीरो रहे.

रोहित शर्मा ने बनाया सबसे तेज शतक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया कि वनडे और टी 20 के फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय उनका कोई मुकाबला नहीं है. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही इस मैच में 10 छक्के ठोककर इस साल सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

केएल राहुल ने की सबसे बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएन राहुल ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में 89 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. लेकिन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने मात्र 49 गेंदों में ये रन बना दिए. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की. इससे पहले रोहित और शिखर धवन के बीच पिछला रिकॉर्ड 75 रनों का था.

कुलदीप यादव ने 1 ओवर में ले लिए तीन विकेट
टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बार फिर से टीम के लिए सबसे अहम विकेट लिया. श्रीलंका के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा को 77 रन पर कुलदीप यादव ने आउट किया. टीम के 15वें और अपने आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए. थिसारा परेरा और गुणरत्ने को कुलदीप ने बिना खाता खोले आउट कर दिया.

युजवेंद्र चहल ने फिर लगाया चौका
कुलदीप के बाद बारी युजवेंद्र चहल की थी. 16वें ओवर में चहल ने श्रीलंकाई टीम की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं. उन्होंने इस ओवर में 3 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट लिए. टी20 में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके युजवेंद्र चहल ने इस मैच में भी चार विकेट लिए.

 





अन्य सम्बंधित खबरें