news-details

पुरे जिले में होगा कैरियर कौंसिलिंग कार्यक्रम - विनायक पटनायक...... भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने डिग्री काॅलेज घटना के बाद किया आह्वान

रायगढ़। देश भर में काउंसलिंग कर युवाओं को उनके केरियर के प्रति सकारात्मक दिशा देने वाले यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के काउंसलिंग कार्यक्रम में उत्पात मचाने वाले एनएसयूआई के गुंडा तत्वों को करारा जबाब देने के लिए युवा मोर्चा अब जिले भर में कैरियर काउंसलिंग के सकारात्मक और रचनात्मक कार्यक्रम करेगी।भाजयुमो के उर्जावान नेतृत्व रायगढ़ जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के युवाओं व छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु सम्पुर्ण रायगढ़ जिलें में कैरियर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उक्त सेमिनार छत्तीसगढ़ के पुर्व कलेक्टर व यूथ आइकॉन ओपी चौधरी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। रायगढ़ डिग्री काॅलेज में आयोजित कैरियर कौंसिलिंग कार्यक्रम को जिस प्रकार से बाधित किया गया व भाजयुमों के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की गई वह अत्यंत निंदनीय कृत्य है। जिस प्रकार सभी को शिक्षा का अधिकार होता है उसी तरह से युवाओं को अपना कैरियर चुनने और योग्य लोगो से मार्गदर्शन लेने का अधिकार है ऐसे में पुर्व कलेक्टर ओपी चौधरी जैसा युथ आईकाॅन जब युवाओं की दशा व दिशा के संदर्भ में उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं 

तो कुछ गुंडातत्व समाज विरोधी तत्वों के पेट में मरोडें उठ रही है और जानबुझकर अपने शार्गिदों के द्वारा कैरियर सेमिनार जैसे व्यक्तित्व निमार्ण वाले आयोजनों में व्यवधान उत्पन्न करवाया जा रहा है ताकि युवा छात्र-छात्राएं अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति मार्गदर्शन से वंचित रह जाएं। कैरियर सेमिनार जैसे आयोजनों में अपनी बदनियती दिखाने वाले विकास विरोधी तत्वों को विदित रहे कि भाजयुमों, सम्पुर्ण रायगढ़ जिले में युवाओं व छात्राओं के उज्जवल भविष्य निमार्ण हेतु , दृढ़ संकल्पित है और इस तारतम्य आने वाले दिनों में सम्पुर्ण जिले में भाजयुमों के नेतृत्व व उर्जावान मार्गदर्शक श्रीमान ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में विशाल कैरियर सेमिनार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के और भी राष्ट्रीय स्तर के वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। भाजयुमों को ना कभी कोई विकास विरोधी तत्व रोक पाए हैं और ना ही आने वाले वक्त में कोई रोक पाएगा। युवाओं के भविष्य निमार्ण में भाजयुमों पहले भी प्रतिबद्ध रहा है और आने वाले समय में भी भारतीय जनता युवा मोर्चा विशेष तौर पर जिले में युवा शक्तिओं के सर्वांर्गीण विकास में अपनी महत्ती भुमिका निभाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें