news-details

सोने के भाव में फिर आई गिरावट और चांदी में उछाल, अगर आप आज सोने चांदी की खरीददारी के लिए निकल रहे हैं बाहर तो इस खबर पर डालें नजर

आपको बता दें कि आज 28 अक्टूबर 2021 को दिवाली के पहले खरीददारी के लिए शुभ योग बन रहा है. आज गुरु पुष्य नक्षत्र योग बन रहा है जो खरीददारी के लिए शुभ माना जाता है. आज के दिन गुरु पुष्य नक्षत्र योग में सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग एवं रवि योग एक साथ बन रहे हैं इसके लिए खरीददारी हेतु इस दिन को शुभ माना जा रहा है. अगर आप सोने चांदी की खरीददारी हेतु बाहर निकल रहे हैं तो एक बार सोने चांदी के दामों में आई गिरावट पर नजर डालें.

सोना, चांदी की कीमतों में आज गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को सुबह 999 शुद्धता 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 48,130 रहा, वहीं आज 28 अक्‍टूबर की सुबह 48,050 है. सोने के सुबह के रेट में कल की तुलना में 80 रुपये की गिरावट देखी गई है. वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने रेट आज 28 अक्टूबर को 47,050 है. वहीं कल कैरेट वाले सोने का रेट 47130 था. कल के सोने के रेट की तुलना में आज 22 कैरेट सोने के रेट में 80रुपए की गिरावट आई है.

वहीं चांदी का कीमत आज सुबह 65,000 प्रति किलो कीमत थी, जबकि 27 अक्‍टूबर सुबह इसकी कीमत 64,800 रुपये थी. चांदी के दामों में 200 रुपये की तेज़ी देखी गई.

गोल्‍ड की प्‍योरिटी  चेक करने का तरीका 

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो उस पर 999 अंकित होता है.




अन्य सम्बंधित खबरें