news-details

बारनवापारा अभ्यारण्य - मारपीट करने वाले वन अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू


जन संघर्ष समिति बारनवापारा क्षेत्र और दलित आदिवासी मंच के द्वारा के कसडोल ब्लॉक के ग्राम बया में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया। बार अभ्यारण्य के अंदर बसे ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा हैं। पिछले दिनों स्थानीय रेंजर संजय रौतिया ने वन अमले के साथ मिलकर रामपुर निवासी राजकुमार कौंध के साथ मारपीट की यहाँ तक कि नाबालिक बच्चों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई थी ।

वन विभाग पर कार्यवाही की जगह बलौदाबाजार पुलिस ने भी पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मामला पंजीबद्ध कर दिया हैं। इस घटना से बारनवापारा सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में व्यापक जान आक्रोश हैं। ग्रामीणों के तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस विभाग के द्वारा दोषी वन अधिकारी पर कार्यवाही नही की जा रही हैं और न ही वन विभाग ने मामले में कोई संज्ञान लिया हैं। इसलिए कार्यवाही की मांग पर आज से ग्रामीणों ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ शासन रिसोर्ट और बड़े बड़े होटल बनाकर पर्यटकों को बुला रही हैं और पीढ़ियों से बसे आदिवासियों को बेदखल कर रही हैं। जबरन बेदखली के लिए ग्रामीणों का आवागमन बंद किया जा रहा हैं। स्थानीय लोगो को मजदूरी आदि काम नही दिया जा रहा हैं साथ ही गांव में विकास कार्य भी बंद कर दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाए की आज भी वन विभाग अंग्रेजो के बनाये कानूनों के आधार पर चलते हुए आदिवासियों का शोषण कर रहा हैं। यह दुखद हैं कि इस देश की संसद ने वनाधिकार मान्यता कानून बनाया जिसका उद्देश्य हैं आदिवासियों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को खत्म कर जंगल, जमीन पर उनके वन अधिकारों को मान्यता देकर आजीविका को सुरक्षित किया जा सके तथा जंगल का संरक्षण और प्रवंधन ग्रामसभाओं को सौंपा जाए। इतने मबत्वपूर्ण कानून का छत्तीसगढ़ में पालन नही हो रहा।

धरना में बारनवापारा अभ्यारण्य, सोनाखान सहित कसडोल व आसपास के ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए। धरना को बारनवापारा अभ्यारण्य जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरध्वज यादव, सरपंच माधव तिवारी, अमृत बेदराम, बार सरपंच संपत ठाकुर छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन से आलोक शुक्ला सी पी एम के राज्य सचिव संजय पराते, दलित आदिवासी मंच के राजिम केतवास, देवेंद्र बघेल आदि ने संबोधित किया।


बार नयापारा के गांव रामपुर में वनविभाग द्वारा मारपीट, 23 जनवरी से बया में धरना प्रारंभ करने की चेतावनी





अन्य सम्बंधित खबरें