news-details

देखता ही रह गया हर कोई... रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल ने तोड़ डाला 40 साल पुराना यह रिकॉर्ड

 भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन भारत ने वेस्टइंडीज पर शिंकजा कस लिया है। साथ ही भारत की ओर से 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया। सबसे खास बात यह रही की इस मैच में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोहित शर्मा और जयासवाल के ओपनिंग करने के लिए उतरते ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। आपको बता दें की इस टेस्ट मैच में वो हुआ जो 1983 के बाद आज तक नहीं हो सका।

जानकारी के अनुसार भारत के लिए टेस्ट में दो ऐसे ओपनर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान पर उतरे, जो मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। जयासवाल के साथ-साथ रोहित शर्मा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। 1983 में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के साथ आखिरी बार ऐसा हुआ था। मीडिया रिपोटर्स के अनसाुर रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने अपने करियर में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।




अन्य सम्बंधित खबरें