news-details

पिथौरा में 3-4 दिनों तक रहने के बाद बलौदाबाजार जिले में प्रवेश किया हाथी, बरतें सावधानी

वन विभाग ने जारी की सूचना

विगत 03 दिनों से उडीसा राज्य से 01 नग टस्कर हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुन्द्र जिला में प्रवेश कर परिक्षेत्र पिथौरा में लगभग 3 से 4 दिनों तक रहा। तथा जोक नदी होते हुए जिला बलौदाबाजार –भाटापारा में कल रात से प्रवेश किया है। उक्त 1 नग टस्कर हाथी का व्यवहार थोड़ा आक्रामक प्रतीत हो रहा है अतः सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि कृपया जिन क्षेत्रों पर टस्कर हाथी जा रहा है वहां पर विशेष सावधानी बरते।

उक्त टस्कर हाथी पहली बार इस क्षेत्र में आया है एवं विचरण कर रहा है। इसी लिए यह जानना मुश्किल है कि वहं रात को किस क्षेत्र में विचरण करेगा। वन विभाग के द्वारा सतत् रूप से निगरानी एवं सभी ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है तथा हाथी मित्र दल द्वारा भी ट्रैकिंग का कार्य किया जा रहा है। अतः जिस भी ग्रामीणों को हाथी के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही अपने के वन अधिकारी कर्मचारी,ग्राम प्रमुख,ग्राम कोटवार,जनप्रतिनिधि को तत्काल संर्पक कर देवें। उक्त जानकारी डीएफओ मयंक अग्रवाल ने दी है।




अन्य सम्बंधित खबरें