news-details
सांकेतिक चित्र

शुष्क दिवस के दिन खुलेआम बिकी अवैध शराब

पिथौरा शुष्क दिवस के दिन खुलेआम बिकी अवैध शराब एक और चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पुलिस के कप्तान संतोष सिंह ने अवैध शराब की कड़ाई से जांच में छापे मारकर "सक्रियता दिखाई व स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया" दूसरी ओर स्थानीय अधिकारियों की निरंकुशता के चलते अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र 24 घंटा अवैध शराब उपलब्ध रहती है होटल ढाबों पान ठेलो व गुमटियों   में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है।

स्थानीय पिथौरा में शिकायत उपरांत भी कारवाही ना होना अनेक प्रकार के संदेहो को जन्म देती है आबकारी विभाग द्वारा भी कार्यवाही नहीं की जाती जिसके चलते अवैध कार्य अवैध शराब बेचने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुष्क दिवस के दिन सभी मधुशाला बन्द होने के बावजूद नगर में शराब आसानी से उपलब्ध हुई ।





अन्य सम्बंधित खबरें